
देपालपुर के इतिहास में पहली बार किसी पहलवान का चयन विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए हुआ है।
सोमवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में भारतीय कुश्ती महासंघ की और से आयोजित ट्रायल मे माही पहलवान ने अपनी सभी प्रतिद्वंद्वी पहलवानों को परास्त कर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।
19-25 जुलाई 21 हंगरी बुडापेस्ट में सबजूनियर विश्वकुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में देपालपुर इंदौर की माही राठौर ने 57किलो महिलाभारवर्ग में जगह बनाई मुख्यमंत्री@ChouhanShivrajजी कृपया अभिभावक के रुप में स्नेह और सुविधा प्रदान करें ताकि भविष्य मे ये बेटी ओलंपिक तक पंहुचे