इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र मैं परिजनों ने बस रोककर अपने परिजन का साउथ उतारने और बस संचालक पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है फिलहाल पुलिस ने पूरे हंगामे को शांत कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए एम वाई हॉस्पिटल भेजा गया है और जांच शुरू की है
आप को बता दें इंदौर के निरंजनपुर में रहने वाले हीरा लाल साहू नामक व्यक्ति उत्तर प्रदेश के मैहरूनी जिले में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे लेकिन जब वहां से वापस इंदौर आने के लिए हीरालाल द्वारा शिव शक्ति बस सर्विस की बस में बैठकर इंदौर के लिए रवाना हुए रास्ते में बस खाना खाने के लिए ढाबे पर रोकी गई कि सभी बस संचालक द्वारा लापरवाही से बस आगे करने के चलते हीरा लाल साहू के पैरों पर बस चल गई और हीरा लाल साहू ढाबे पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पुलिस बुलाई गई पुलिस द्वारा भी हीरा लाल साहू को घायल अवस्था में ही बस में बैठा कर बस संचालक को हॉस्पिटल ले जाने के लिए कहा गया लेकिन बस संचालक किसी भी हॉस्पिटल पर ना रुकते हुए सीधे इंदौर ले आया जब तक रास्ते में ही हीरा लाल साहू की मौत हो गई मौत की जानकारी लगते ही परिजनों द्वारा बस को लसूड़िया थाने के सामने ही रोक लिया गया और बस ड्राइवर को उतारकर पुलिस के हवाले कर दिया मृतक हीरालाल के शव को पुलिस द्वारा बरामद कर m.y. हॉस्पिटल मैं पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है और जांच शुरू की गई है