इंदौर शहर से 52 किलोमीटर दूर पर्यटक स्थल जाम गेट की गहरी खाई में BBA के छात्र द्वारा 500 फीट गहराई में बाइक सहित कूद कर आत्महत्या की है।आत्महत्या करने से पहले दोस्त को फोन लगाकर कहा में खुदखुशी कर रहा हु,मोके पर पहुची पुलिस ने शव को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है
BBA के छात्र ने पहाड़ी से छलांग लगाकर की खुदकुशी:दोस्त को फोन कर कहा मैं खुदकुशी करने जा रहा हूं, बाइक सहीत 500 फीट गहरी में लगा दी छलांग लगाने से,छात्र की मौत हो गई,घटना इन्दौर के समीप पर्यटक स्थल जाम गेट के,बड़गोंदा की है पुलिस के अनुसार छात्र का नाम प्रिंस जैन 22 वर्ष निवासी राजेंद्र नगर इन्दौर बताया जा रहा है । छात्र घर से घूमने का कह कर निकला था, और जाम गेट पर पहुंच कर अपने दोस्त कुणाल को उसने फोन कर यह बताया, कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। दोस्त द्वारा कई बार मना करने के बाद भी छात्र प्रिंस ने एक नहीं सुनी और जब तक दोस्त पुलिस को सुचना देता , बाइक सहित छात्र ने पहाड़ी से नीचे छलांग लगा दी, जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।सूचना के बाद बड़गोंदा पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से शव को खाई से निकाला ओर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया,