विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के आह्वान पर आज इंदौर विभाग के सभी 38 प्रखण्ड के प्रमुख चौराहों पर एक साथ एक समय 10 से 12 बजे तक विहिप एवम बजरंग दल कार्यकर्ताओं के द्वारा कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बचने के लिए जन जागरण अभियान चलाया गया
अभियाम में राजबाड़ा गुरुद्वारा चौराहा, द्वारका पूरी , हवा बंगला चौराहा , पाटनीपुरा चौराहा , कलेक्टर चौराहा , mr 10 चौराहा , मालवा मिल चौराहा , जंजीर वाला चौराहा , कालानी नगर चौराहा , विजय नगर चौराहा , ग्राम खुड़ैल , बापट चौराहा , महू नाका चौराहा , रीगल चौराहा छावनी चौराहा , राजमोहल्ला चौराहा , एवम अन्य प्रमुख चौराहों पर जन जागरण अभियान चलाया गया और सभी राहगीर व सामाजिक बन्धुओ एवम अन्य सभी लोगो से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि बिना मास्क के घर से नही निकले ओर बार बार अपने हाथों को सेनेटाइज भी करे अभी लॉक डाउन खत्म हुवा है कोरोना नही इसलिए सभी सावधानी बरतें