इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने साथ हुई जमीन की धोखाधड़ी मामले में पलासिया थाने में मामला दर्ज कराया है महिला के साथ प्लॉट खरीदने के मामले में ₹800000 की धोखाधड़ी हुई है
इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है महिला का नाम शकीला बी बताया जा रहा है महिला ने हातोद थाना क्षेत्र में 800 स्क्वायर फीट जमीन का सौदा 800000 मैं किया था यह सौदा उसने शेख साजिद नामक व्यक्ति से किया था महिला का आरोप है कि ना तो उसे प्लॉट मिला है ना ही उसकी रकम लौटाई जा रही है जिसको लेकर उसने पलासिया थाने में मामला दर्ज कराया है