अगर आप बीयर पीने के शौकीन हैं तो बोतल खरीदते समय सतर्क हो जाइए। बीयर पर मैन्यूफैक्चरिंग डेट के साथ होलोग्राम भी चेक कर लीजिए। दरअसल इंदौर और आसपास के इलाके में बिक रही बीयर एक्सापयर हो चुकी हैं। इसे पीने से लिवर और छोटी आंत से जुड़ी गंभीर बीमारी हो सकती है। जिससे व्यक्ति की जान भी जा सकती है ।
यह सारा खेल आबकारी विभाग की नाक के नीचे चल रहा है । शराब ठेकेदार एक्सपायरी डेट की बियर तो बेच ही रहे वो भी अधिक दामो पर जी हा इंदौर में रोज लगभग 10 लाख बोतल शराब विक्रय होती है जिसमे देशी विदेशी व बियर सभी शामिल है हर बोतल पर एमआरपी से 5 रु अधिक लिए जाते है इस प्रकार इंदौर में 50 लाख रु रोज की अवैध वसूली हो रही है सूत्रों के अनुसार ठेकेदार द्वारा बोला जाता है कि 50 लाख में से आबकारी विभाग को भी हिस्सा दिया जाता है इसलिए आबकारी विभाग इस अवैध वसूली पर रोक नही लगाता है
पूरे मामले में आबकारी विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जानकारी के मुताबिक शराब ठेकेदार शुरआत से ही पुरानी बीयर पर होलोग्राम लगाकर बेच रहे है लेकिन आबकारी विभाग ने उन्हें अब तक रोका नहीं।