इंदौर की सेंटर कोतवाली थाना क्षेत्र के रानी पूरा पत्ती वाली गली में क्रॉकरी के व्यापारी के घर पर कुख्यात गुंडे साजिद चंदन वाला के भाई सलीम चंदन वाला व उसके भाईयों द्वारा क्षेत्र के व्यापारियों ने मोर्चा खोल दिया है वही देर रात व्यापारी सरफराज अंसारी के घर पर चंदन वाला के परिवार द्वारा लाठि व लोहे के पाइप से हमला कर दिया जिसमें व्यापारी के परिवार के एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई वही हमले की पूरी घटना बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई
दरसअल इंदौर की सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्रों में हफ्ता वसूली को लेकर क्षेत्र का कुख्यात बदमाश साजिद चंदन वाला केे भाई सलीम व उसके भाईयों द्वारा लोगों से वसूली कर डराया धमका जा रहा है व्यापारी सरफराज द्वारा आरोप लगाते हुए सेंटर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया गया। दरसअल पूरा मामला इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र के पत्ती बाजार का है यह वर्षों से अपना क्रॉकरी का काम कर रहे वही क्रॉकरी का व्यापार करने वाले सरफराज द्वारा बताया गया कि क्षेत्र का कुख्यात बदमाश है साजिद चंदन वाला के भाई सलीम चंदन वाला के भाईयो द्वारा अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर हफ्ता वसूली के नाम पर सरफराज ऒर उसके परिवार पर हमला कर दिया बीच-बचाव करने आये परिवार के सदस्यों पर भी साजिद चंदन वाला के भाई व साथियों ने डंडो और सरियों की रॉड से हमला कर दिया जिसमें परिवार के कुछ महिला और परिवार के लोग को गंभीर चोटे भी आई है विवाद की पूरी घटना घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है वही पूरे मामले में क्रॉकरी व्यापारी सरफराज द्वारा थाना सेंट्रल कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया। सरफराज द्वारा बताया गया है कि साजिद चंदन वाला और उसके अन्य साथियों द्वारा क्षेत्र में व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को डरा धमका कर हफ्ता वसूली करते हैं व्यापारी द्वारा रुपए नहीं देने पर व्यापारियों को डराया धमकाया जाता है जिससे घबराए व्यापारियों द्वारा कई बार इसकी शिकायत थाना सेंट्रल कोतवाली पर की गई लेकिन पुलिस की सांठगांठ के चलते किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई वही साजिद चंदन वाला और उसके साथियों द्वारा व्यापारियों को डरा धमका कर पैसा वसूला जा रहा है जिसके चलते क्षेत्र मैं व्यापार करना भी दुश्वार हो गया है व्यापारी द्वारा मांग की गई है कि जल्द से जल्द ऐसे कुख्यात बदमाशों पर कार्रवाई की जाए