बरसात का मौसम शहर की बस्तियों में कई समस्याएं लेकर आता है वही पुलिस लाइन में रह रहे पुलिसकर्मियों के लिए भी एक बड़ी समस्या उभर कर सामने आती है। दरअसल पुलिस लाइन में बने मकान जर्जर हालत में पहुंच चुके हैं ऐसे में उस में रह रहे पुलिसकर्मियों के लिए बरसात के मौसम में मकान चुने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इस मामले में जब इंदौर आईजी से चर्चा की गई तो उनका कहना है कि निश्चित तौर पर पुलिस लाइन में मकान जर्जर हालत में है जिन्हें तोड़कर नए मकान बनाए जा रहे हैं इसके साथ ही एक 15 मंजिला बिल्डिंग में भी पुलिसकर्मियों को आवास आवंटित किए गए हैं वही पीटीसी में राजपत्रित अधिकारियों के लिए भी मकान आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है जल्द ही आवास संबंधी समस्या से पुलिसकर्मियों को निजात मिलेगी।