इंदौर. कोरोना जैसी घातक महामारी के चलते कई परिवारों के चिराग बुझ गए तो कई घरों में बच्चे अनाथ हो गए है। लिहाजा, ऐसे लोगो और बच्चो के केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा अलग – अलग तरह की सहायता आपदा की इस घड़ी में दी है।
वही इसी मदद की पहल के साथ इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने कोरोना काल में जिन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु हो गई उनकी स्कूल की फीस भरने का इंतजाम किया है। इसके लिए बकायदा सांसद शंकर लालवानी और उनके साथ जुड़ी सामाजिक संस्था मिलकर यह बीड़ा उठाएगी। इसी पहले के तहत दिवसीय बैठक कर सांसद लालवानी के सरकारी कार्यालय पर आज डेढ़ सौ बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ है और यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।। इसके अलावा जिन महिलाओ को काम की आवश्यकता है उसके लिए भी सांसद के साथ एक संस्था जुड़ी है जो महिलाओं को अपने रुचि अनुसार काम देगी ताकि वह अपना पालन पोषण कर सके।