विजयनगर थाना क्षेत्र पकड़ाए लव जिहाद के मामले में आरोपी ने पूछताछ में उसने बताया कि वह पीड़िता से सोने चांदी के जेवर ले चुका था, जिसे उसने हैदराबाद में छुपाए हैं। वहीं आरोपी द्वारा महिला के परिजनों को जां से मारने की धमकी भी दी गई थी।
विजय नगर पुलिस ने एजाज खान नाम एक युवक को गिरफ्तार किया था। एजाज अपना नाम अज्जू बताकर महिला से मिला था और काम दिलाने के नाम पर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी करने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। साथ ही उसने महिला के परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस की माने तो आरोपी ने महिला से सोने चांदी के जेवर भी ले लिए थ। जिसे उसने हैदराबाद में छुपाए हैं, ऐसे में अब पुलिस हैदराबाद जाकर जेवर बरामद करेगी।