इंदौर में जनता कफ्र्यू के कारण रूकी पुलिस कार्रवाईयां एक बार फिर शुरू हो चुकी है। जिसके चलते विभाग ने ट्रैफिक, साइबर क्राईम, लूट और चोरी समेत अन्य वारदातों पर फोकस करना शुरू कर दिया है।
जनता कफ्र्यू के दौरान पुलिस अमला विभिन्न चैराहों पर तैनात रहा। जिससे पुलिस के पास क्राईम कंट्रोल करने के साथ ही जनता कफ्र्यू का पालन करवाने की भी जिम्मेदारी थी। वहीं अनलाॅक के बाद अब पुलिस के पास सिर्फ कोरोना गाईडलाइन का पालन करवाने का ही कार्य है, ऐसे में पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसना शुरू कर दी है। साथ ही अनलाॅक के बाद शहर में बढ़े ट्रेफिक की समस्या को कम करने के प्रयास जारी है, इतना ही नहीं अनलाॅक के बाद बढ़ रहे सायबर क्राईम को कंट्रोल किया जा रहा है, पुलिस अब तक इस मामले में कई गिरोह को गिरफ्तार कर चुकी है जिनसे दर्जनों वारदातों का खुलासा हुआ है। आईजी हरिनारायणचारी मिश्र के अनुसार संभाग के कई जिलों में भी कार्रवाई की गई है। आईजी का कहना है कि अनलाॅक के साथ ही लूट चेन स्नेचिंग, और सूने मकानों में चोरी की घटनाएं बढेगी, पुलिस ऐसे घरों पर नजरें बनाए हुए हैं। इसके साथ ही ड्रग एडिक्ट लोगों और भूमाफियाओं पर भी पुलिस की नजर है