इंदौर के हीरा नगर थाने के भानगढ़ स्थित ईट भट्ठे में सोमवार सुबह रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी फैल गई था वही पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए पांच आरोपीयो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की बताया जा रहा पांचों आरोपियो ने प्रेमप्रसंग के चलते युवक की हत्या करना काबुल किया है
दूसरे की गर्ल फ्रेंड से बात करना एक युवक को इतना भारी पड़ गया जिसकी कीमत अपनी जान गवाकर चुकाना पड़ी दरसअल कल सुबह हीरानगर थाना क्षेत्र के भानगढ़ के एक ईट भट्टे के पास युवक संदेश शर्मा की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी वही पुलिस मात्र 24 घंटे के अंदर इस जघन्य हत्या का खुलासा करते हुए हत्या करने वाले पांच आरोपीयो को गिरफ्तार करने में सफ़लता हासिल की है वही एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि कल एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला हो सकता है। पुलिस ने पूरे मामले में पांचों आरोपीयो से पूछताछ कर रही है। मृतक की पहचान संदेश शर्मा(21 ) निवासी बंजर नगर के रूप में हुई थी। घटना के समय से फरार मुख्य आरोपी सोनू विश्वकर्मा को देर रात देवास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने देर रात पूछताछ में हत्या करने की वारदात को कबूला किया है वही मृतक संदेश शर्मा रविवार दोपहर अपने दोस्त सोनू विश्वकर्मा से मिलने का बोलकर घर से निकला था जिसजे बाद से मृतक संदेश आ0ने घर वापस नही लोटा वही मृतक के परिवार वालो ने दोपहर 2 बजे मृतक संदेश को फोन किया तो फोन भी बन्द आ रहा था। फिर उसने दोस्त के फोन से कॉल किया। कहा-शाम 5 बजे तक लौट आऊंगा। जब मृतक संदेश शाम को घर नहीं पहुच तो पिता ने तलाशने के बाद परदेशीपुरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी वही मृतक के पिता ने बताया कि कुछ दिनों बाद मृतक संदेश की शादी थी और संदेश ने अपने हाथों में मेहंदी भी लगा रखी थी वही परिजनों का कहना है कि उसका दो दिन पहले किसी से गर्ल फ्रेंड को लेकर दोस्तो से विवाद हुआ था। वही पुलिस ने बताया कि मृतक संदेश किसी लड़की से बात करता था। वह लड़की आरोपी सोनू की गर्लफ्रेंड थी। पुलिस को शक है कि हत्या इसी वजह से की गई है वही पुलिस पांच आरोपी ललित चौरसिया , अजय यादव , संजय अहिरवार , रितिक सिसोदिया , सोनू विश्कर्मा को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है