विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन श्री हरिनारायण चारी मिश्रा, उप पुलिस महा निरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया ,पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेड क्वार्टर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी पुलिस अधीक्षक PTC इंदौर श्री अगम जैन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक PTC इंदौर श्री प्रमोद सोनकर द्वारा पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के परिसर में वृक्षारोपण समारोह आयोजित किया गया ।तत्पश्चात PTC के पुराने सभागृह में इस उपलक्ष्य में एक संक्षिप्त कार्यक्रम रखा गया जिसका संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक PTC इंदौर श्री प्रमोद सोनकर द्वारा किया गया। पुलिस अधीक्षक PTC इंदौर श्री अगम जैन द्वारा पौधे का गमला देकर पुलिस महानिरीक्षक इंदौर, उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर, तथा पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर का स्वागत किया गया
पुलिस अधीक्षक PTC इंदौर द्वारा PTC कैंपस का परिचय तथा वहां किए गए वृक्षारोपण ,वाटर रिचार्जिंग के प्रयासों तथा सघन वन लगाए जाने के संबंध में जानकारी दी गई .पुलिस अधीक्षक महेश चंद जैन द्वारा वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डाला गया ।उप पुलिस महा निरीक्षक श्री मनीष कपूरिया द्वारा पेड़ों के द्वारा दी जाने वाली ऑक्सीजन की महत्ता पर प्रकाश डाला गया तथा पौधे लगाने के बाद उनकी देखरेख की जाने की आवश्यकता पर जोर दिया .
पुलिस महानिरीक्षक श्री मिश्र द्वारा PTC कैंपस में सघन वृक्षारोपण करने के लिए पुलिस अधीक्षक PTC व उनकी टीम को बधाई दी तथा कैंपस में अच्छा काम करने की प्रशंसा की एवं मानव स्वास्थ्य पर वृक्षों के प्रभाव की महत्ता को समझाया. उक्त कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर तथा उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर द्वारा कोविड के दौरान अच्छा कार्य करने वाले तथा PTC कैंपस को हरा भरा रखने के लिए ग्रीन टीम के अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर पुरस्कृत किया गया .
उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक PTC श्री प्रमोद सोनकर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।