आज पूरे भारत वर्ष में समग्र जैन समाज द्वारा सामाजिक जहर घोलने वाले अनूप मण्डल के खिलाफ कार्यवाही को लेकर घर घर मे अनशन एवम सांकेतिक धरना दिया गया
समग्र जैन समाज के प्रमख एवम पुलक चेतना मंच परिवार इंदौर के अध्यक्ष प्रदीप बड़जात्या एवम महेंद्र निगोत्या ने बताया कि समाज एवम मंच परिवार ने आज इंदौर शहर में विराजित परम् पुज्य आचार्य श्री विमद सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में दिगम्बर जैन मंदिर गुमास्ता नगर में धरना अनशन प्रारम्भ किया
आचार्य श्री ने इस अवसर पर कहा कि अनूप मण्डल द्वारा जैन समाज के संतों के प्रति जो दुष्प्रचार किया जा रहा है वह निदंनीय है
जैन साधुओं के मन मे सदैव वात्सल्य का भाव रहता है किसी का बुरा करना तो क्या बुरा सोचना भी पाप समझते है
अनूप मण्डल द्वारा जैन धर्म के अस्तित्व को खत्म करने का कुप्रयास किया जा रहा है जो कि कभी सफल नही हो सकता है
आचार्य श्री ने कहा कि भारत संसार का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है यहां सभी धर्म के अनुयायी मिल झूल कर रहते है
समाजजनों ने दूसरा धरना अनशन हातोद में विराजित परम पूज्य आचार्य श्री प्रणाम सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में किया
इस अवसर पर आचार्य श्री ने कहा कि जैन मुनियों में जन जन कल्याण की भावना निहित है जैन हो या अजैन सभी जैन मुनियों को नमन करते है आशीर्वाद प्राप्त करते है जैन मुनि कभी किसी का बुरा नही करते है
देश के प्रधानमंत्री ग्रह मंत्री को चाहिये कि अनूप मण्डल जैसे समाजिक जहर घोलने वाले संघठन पर रोक लगाये हमारी समाज अहिंसक जरूर है लेकिन कायर नही है
समाजजनों ने तीसरा अनशन धरना ऋषि तीर्थ माँगलिया में विराजित परम् पुज्य आचार्य श्री प्रसन्न ऋषि जी महाराज के पावन सानिध्य में किया
आचार्य श्री ने कहा कि अनूप मण्डल जैन समाज के लिये झूठ पर झूठ बोल रहा है वह अत्यंत निदनीय है हम अहिंसक है इसका कोई भी फायदा उठाये यह हम मंजूर नही है आचार्य श्री ने कहा कि मेरा सभी समाजजनों को आशीर्वाद प्रदान करते हुआ कहा कि आप सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे है उसमें जैन समाज को अवश्य न्याय मिलेगा
समग्र जैन समाज ने इंदौर सहित पूरे भारत मे अनूप मण्डल के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर घर घर मे अनशन धरना दिया
इस अवसर पर इंद्र कुमार सेठी कमल रावका दिलीप पाटनी सुभाष सेठिया सुरेश सेठी मनोज सिंघई महावीर सिंघई अभय झांझरी वेभव कासलीवाल दिलीप जैन सहित अनेक समाजजन उपस्थित थे