इन्दौर में नगर निगम, जिला प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों के सहयोग से खाली बड़े बड़े मैदानों का उपयोग करते हूए अब इन मैदानों पर ड्राईव इन थ्रू वेक्सिनेशन सेंटर खोले जा रहे है इसी कड़ी में चिमनबाग मैदान में शहर आपदा प्रभारी तुलसी सिलावट ने सेंटर का शुभारंभ किया…।
इंदौर में एक बार फिर से युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन करने के उद्देश्य से ड्राइव इन थ्रू की तर्ज पर वैक्सीनेशन सेंटर खोले जा रहे हैं विधानसभा 3 के चिमन बाग स्थित खाली पड़े मैदान का उपयोग करते हैं नगर निगम हुआ जिला प्रशासन द्वारा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से भव्य स्तर का वैक्सीन सेंटर खोला गया है यहां पर पहले गेट से वाहनों की एंट्री व दूसरे गेट से बाहर निकलने का स्थान रखा गया है ताकि सेंटर पर पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य गाइडलाइन का पालन कराया जा सके इस मौके पर विधायक आकाश विजय विजयवर्गीय का कहना था कि बारिश का मौसम शुरू होने वाला है कई लोग अपने वाहनों में ही वैक्सीन लगवा कर जा सकेंगे और इसलिए खाली पड़े मैदानों का उपयोग जनहित कार्यो के लिए किया जा रहा है…