मुंबई की 28 साल की मॉडल ने बॉलीवुड की कई नामी हस्तियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए है। महिला के मुताबिक़, उसे मॉडलिंग की दुनिया में लाने के नाम पर उसके साथ छेड़खानी की गई और एक फोटोग्राफर ने तो उसे साथ बलात्कार भी किया। मॉडल की शिकायत के बाद बांद्रा पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (एन) और 354 के तहत मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।
एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मॉडल ने 2012 से 2019 के बीच विभिन्न मौकों पर इन लोगों पर उस पर यौन हमला करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि एफआईआर में नामजद आरोपियों में बॉलीवुड निर्माता का बेटा, एक टैलेंट मैनेजर और एक निर्माता शामिल है।
अधिकारी ने बताया, मॉडल का बयान 18 मई को दर्ज किया गया था और मामले को बांद्रा में डीसीपी, जोन 9 के कार्यालय को भेज दिया गया था, क्योंकि 2012 से 2019 के दौरान यौन उत्पीड़न की अधिकांश कथित घटनाएं उनके अधिकार क्षेत्र में हुई थीं। उन्होंने कहा कि जांच अधिकारी ने मॉडल का विस्तृत बयान दर्ज किया है।
अधिकारी ने कहा कि शिकायत के मुताबिक, फोटोग्राफर ने मॉडल के साथ 2014 से 2018 के बीच बांद्रा में दुष्कर्म किया। मॉडल ने आरोप लगाया कि आठ अन्य लोगों ने उनके साथ अलग-अलग मौकों पर बलात्कार और छेड़छाड़ की। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपों की पुष्टि के लिए सबूत जुटा रही है। अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।