इंदौर शहर में भी अब सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से नजर रखी जा रही है जिसके चलते अपराध में काफी कमी आई है। एमजी रोड थाना क्षेत्र स्थित जेल रोड पर मोबाइल का सबसे बड़ा मार्केट है जहां पर पार्किंग ना होने से लोग गलियों में गाड़ियां खड़ी कर देते थे। प्रतिदिन एक या दो गाड़ी चोरी होने की शिकायत थाने पर लोगों द्वारा की जाती थी, इसी को ध्यान में रखते हुए एमजी रोड थाना पुलिस ने भी जेल रोड मोबाइल मार्केट में चौराहे पर, गलियों में और जहां पर लोग पार्किंग करते थे, वहां करीब 35 सीसीटीवी कैमरे लगाएं, जो पुलिस के लिए काफी कारगर साबित हो रहे हैं।
जेल रोड क्षेत्र में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे हाईटेक नाइट विजन कैमरा है, जो चोरी की वारदातों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उक्त कैमरों की मदद से जेल रोड स्थित दुकानों में हुई चोरी का भी खुलासा करने में सफलता मिली है।