इंदौर में वैक्सीन को लेकर धोखाधड़ी करने का एक अजीब मामला सामने आया है । जिसमे एक पिता ने अपने बेटे को नोकरी में लगने वाले वैक्सीन सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए उसका स्लॉट बुक किया और जब नंबर आया तो अलग अलग बहाने बनाकर बगैर वैक्सीन लगवाए सिर्फ बेटा का सर्टिफिकेट ले जाने लगा जिसके बाद आरोपी पिता को अन्नपूर्णा पुलिस ने हिरासत में लेकर प्रकरण दर्ज किया है ।
अपने आप मे अजीब मामला इंदौर के अन्नपुर्णा थाना क्षेत्र का है । जहाँ सफीक कुरैशी को लोगो ने पकडकर पुलिस के हवाले किया है । आरोपी सफीक ने अपने बेटे को वैक्सीन लगवाने के लिए स्लॉट बुक किया था । नंबर आने पर सर्टिफिकेट भी बनवा लिया लेकिन वैक्सीन लगते समय बहाने बनाकर भागने लगा तभी लोगो ने इसे पकड़ा । आरोपी नें पुलिस को बताया कि उसने अपने बेटे के लिए सर्टिफिकेट चाहिए था क्योंकि वो जहा नोकरी करता है वाह सर्टिफिकेट अनिवार्य है ।
मामले में तहसीलदार की रिपोर्ट पर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर धराओ में प्रकरण दर्जकर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है ।