
नीरज आर्या
सागर हत्याकांड के चश्मदीद और पीड़ित सोनू महाल ने अपनी जान को खतरा बताया है। उसने पुलिस से सुरक्षा मांगी है। पुलिस को भेजे पत्र में उसने आरोपी सुशील से जान का खतरा बताते हुए कहा कि उसकी हत्या करवाई जा सकती है।
छत्रसाल स्टेडियम में चार मई की रात हुए झगड़े में सागर का साथी सोनू और अमित गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। पुलिस को दिए बयान में सोनू ने इस घटना के लिए सुशील को जिम्मेदार बताया था। घायलों के बयानों से ही सुशील की मुश्किलें बढ़ी हैं।
सागर के चाचा नरेंद्र ने कहा कि सोनू हमारे और पुलिस के संपर्क में है। बता दें कि इस हाई प्रोफाइल केस में पुलिस शुरू से सवालों के घेरे में है। केस में सुशील का नाम आने के बाद भी उसे पकड़ा नहीं गया। उसके अंडरग्राउंड होने के बाद तलाश करने का दावा किया जा रहा है।
पुलिस लगातार कागजी कार्रवाई में जुटी है, जिसमें गैर जमानती वारंट जारी कराना और इनाम घोषित करना शामिल हैं। सोनू की सुरक्षा के बारे में पूछने पर डीसीपी नाॅर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट ऊषा रंगनाथन ने कोई जवाब नहीं दिया। इसी बीच, गुरुवार को खबर आई कि सुशील को मेरठ टोल पर कार में देखा गया है।