
कोंग्रेस नेता राजू भदौरिया के खिलाफ जिलाबदर कार्यवाही किये जाने की सूचना से पूरा राजपूत समाज लामबंद हो गया है, एक तरफ जहां कार्यवाही को लेकर राजपूत समाज मे नाराजगी है, वही दूसरी तरफ राजपूत समाज के संगठन एक बड़े आंदोलन की तैयारी में है। मुख्यतः श्री राजपूत करणी सेना व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा । श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गौतम ने बताया कि,राजू भदौरिया कोंग्रेस नेता बाद में है पहले वो हमारे समाज के संरक्षक है। मार पीट की मामूली धाराओं के लेकर रासुका और जिला बदर की कार्यवाही, कही न कही राजनीतिक द्वेश की मंशा व्यक्त करती है। गौतम ने कहा कि न जाने ऐसे कितने अपराधी है जिन्होंने बड़े बड़े अपराध किये है, उन पर प्रशाशन खामोश है। कोरोना काल मे दवाओं की कालाबाज़ारी हो रही है, उन ओर प्रशासहन इतनी मुस्तैदी से कार्यवाही न करते हुए समाज के कर्मठ सेवक के साथ जिलाबदर की दुर्भावनापूर्ण कार्यवाही कर रहा है।
वही दूसरी तरफ श्री राजपूत करणी सेना के संभागीय अध्यक्ष सोनू ठाकुर ने कहा कि, राजू भदौरिया निरंतर समाज सेवा करते रहे हैं, चाहे वह राजपूत समाज हो या, अन्य कोई भी समाज , ऐसे में समाज के सेवाभावी व्यक्ति के साथ ऐसी पक्षपात पूर्ण कार्यवाही निंदनीय है।
समाज की मांग है कि किसी भी अपराध के विरुद्ध निष्पक्ष कार्यवाही हो, लेकिन यदि सामाजिक व्यक्ति के साथ पक्षपात पूर्ण कार्यवाही की गई तो समाज शहर में एक बड़ा आंदोलन करेगा जिसको लेकर ऑनलाइन सभा का आयोजन किया गया जिसमें समाज के सदस्य व संगठन पदाधिकारी राजा ठाकुर, जितेंद्र पंवार, बंटी ठाकुर, गोलू ठाकुर, महेंद्र बैस, प्रकाश पंवार व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।