इंदौर में जनता कर्फ्यू के बीच जहां पुलिस सड़कों पर मुस्तैद है वहीं दूसरी ओर चेकिंग के दौरान राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने धामनोद से इंदौर कार में दो युवको 20 लाख रुपए के साथ पकड़ा है रुपए हवाले के संदेह होने के चलते जीएसटी विभाग को इसकी जानकारी दी गई है…
दरअसल राजेंद्र नगर थाना पुलिस द्वारा जनता कर्फ्यू को देखते हुए चेकिंग चलाई जा रही है इसी दौरान अनावश्यक घूमने वालों को रोको टोको अभियान के तहत रोका जा रहा है पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार को रोककर उसे चेक करने पर उसमें 20 लाख रुपए से भरा बैग जब किया है वहीं दो आरोपियों को हिरासत में लिया है पुलिस को संदेह है कि यह रुपया हवाले का हो सकता है हालांकि पूछताछ में आरोपियों ने रुपया धामनोद सै लाना बताया है जो बैंक में जमा कराने के लिए लाया गया था वही दोनो युवको से पुलिस को गोलमाल जवाब मिल रहे थे पुलिस ने संबंधित विभाग को इसकी जानकारी दी है…..