मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे यहां उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद डीआरपी लाइन में कोरोना से संक्रमित होने वाले पुलिसकर्मियों के लिए 30 बेड के कोविड-19 केयर सेंटर का उद्घाटन किया
प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे यहां उन्होंने सबसे पहले पुलिस कंट्रोल रूम पर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद कोरोना से संक्रमित पुलिसकर्मियों के इलाज के लिए डीआरपी लाइन में बनाये गया कोविड-19 केयर सेंटर का फीता काट उद्घाटन किया इस मौके पर गृहमंत्री ने मीडिया से चर्चा में कहा कि अभी इस के कोविड केयर सेंटर में 30 बेड की व्यवस्था की गई है जिसे आने वाले दिनों में बढ़ाकर 50 की जाएगी अभी की स्थिति में 111 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं तो वही 742 पुलिस कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और कई पुलिस जवान इस संक्रमण से लड़कर जंग जीत भी चुके हैं लेकिन अभी भी पांच पुलिस जवान आईसीयू में कोरोना महामारी से जंग लड़ रहे है जिनमे से 1 पुलिस जवान की स्थित खराब है जिसका ईलाज किया जा रहा है…
प्रदेश में ऑक्सीजन सहित अन्य आवश्यक दवाओं की कमी में उनका कहना था कि अब स्थिति सामान्य होती नजर आ रही है एक साथ बड़ी संख्या में मरीज सामने आने के बाद स्थिति बिगड़ी थी लेकिन अब धीरे-धीरे एक सप्ताह में स्थिति सामान्य हो जाएगी तो वही 1 मई से वैक्सीनेशन को युद्ध स्तर पर लगाया जाएगा इसमें पत्रकार पुलिसकर्मी सफाई कर्मी सहित अन्य फ्रंटलाइन वैरियर को शामिल कर वैक्सीनेशन कराया जाएगा प्रदेश में दवाओं की कालाबाजारी करने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा कोई भी कितना भी बड़ा पहुंच वाला होगा उसे भी सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही कर दंडित किया जाएगा