मध्यप्रदेश के इंदौर में सोमवार भीषण हादसे में दो युवतियों की मौत हो गई, साथ ही बाइक चला रहा युवक भी घायल हो गया। दरअसल हीरा नगर थाना क्षेत्र में एक ही बाइक से जा रहे तीनों लोगों को तेज गति डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक उछलकर सड़क किनारे गिर गया जबकि दोनों युवतियां डंपर के नीचे आ गईं। जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
दरअसल हादसा हीरानगर थाना क्षेत्र स्थिति मेन रोड पर हुआ है। जहां 20 साल की पूर्णिमा निवासी जनकपुरी सुखलिया अपने पति विक्की के साथ बाइक से जा रही थी। उसके साथ 17 साल की मानसी भी थी। तीनों हीरागनर मेन रोड से गुजर ही रहे थे कि तेजगति से आए एक डंपर ने इन्हें चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद बाइक सवार तीनों उछलकर सड़क पर जा गिरे। मानसी और पूर्णिमा बीच सड़क पर गिरीं, जिन्हें डंपर कुचल निकल गया। वहीं, विक्की सड़क किनारे गिरा। जिसके कारण उसकी जान बच गई।