इंदौर में कोरोना संक्रमण लगातार अपने पैर पसारे हुए हैं लेकिन अस्पतालों में पर्याप्त ऑक्सीजन ओर जीवन रक्षक दवाइयां इंजेक्शन परिजनों को उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं जिसके चलते इंदौर शहर में मौत का आंकड़ा भी बढ़ते जा रहा है,,,,वही कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला द्वारा लगातार अस्पतालों का दौरा कर ऑक्सीजन और जीवन रक्षक दवा की व्यवस्था में जुटे हैं इसी के तहत संजय शुक्ला आज कनाडिया रोड स्थित सेवा कुंज हॉस्पिटल का दौरा किया जहां उन्होंने डॉक्टर से और परिजनों से चर्चा की।
वीओ
कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने बताएं कि सेवा कुंज अस्पताल लगातार शहर में नॉर्मल मरीजों की सेवा करता आ रहा है क्योंकि हॉस्पिटल में अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों के महिलाएं प्रसूति के लिए आती थी लेकिन जब से मंत्री तुलसी सिलावट कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ओर जिला प्रशासन द्वारा जब से इस अस्पताल का दौरा किया और जब से घोषणा की है की यह अस्पताल को कोविड केयर सेंटर के रूप में बनाया जा रहा है जिसके बाद कनाडिया के आसपास के गांव वाले भय के वजह से अस्पताल में अपना इलाज नहीं कराने आ रहे हैं,
वीओ-
आपको बता दें लगातार शहर में ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीज अपने प्राण गवा रहे है,, कनाड़िया क्षेत्र के सेवा कुंज अस्पताल में संस्था द्वारा ऑक्सीजन टेंक की व्यवस्था की गई है जिसको लेकर विधायक संजय शुक्ला ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग से निवेदन किया कि 15 दिन से 300 बिस्तर का अस्पताल लोगों के इलाज के लिए पूरी तरह से तैयार है लेकिन जिला प्रशासन द्वारा अस्पताल में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में पूर्ति नहीं होने के चलते इलाज शुरू नहीं किया गया है वही राधा स्वामी आश्रम के कोविड-19 सेंटर की बात करते हुए कहा कि राधास्वामी आश्रम में जहां 500 बेड की प्लानिंग पिछले 10 दिनों से चल रही है लेकिन वहां केवल सेट बना कर रखा है ओर बिना ऑक्सीजन वाले मरीजो का इलाज किया जाना है,,,, परंतु सेवा कुंज हॉस्पिटल में 300 बेड ऑक्सीजन मशीन वेंटीलेटर सब कुछ तैयार है उसके बावजूद इंदौर के लिए बड़ा दुर्भाग्य की बात है कि इस अस्पताल में सब कुछ तैयार होने के बाद भी यहां इलाज शुरू करने में इतनी देर लगा जा रही है,,,शहर में हजारोंमरीज महामारी के चलते काल के गाल में समाते जा रहे हैं,,जिसका एक उदाहरण इंदौर के मुक्तिधाम है जहाँ शव जलाने के लिए पर्याप्त जगह नही बची है,,,
विधायक शुक्ला मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि राधा स्वामी आश्रम की व्यवस्था छोड़कर पहले जो हॉस्पिटल में पर्याप्त सुविधा है वहां पर इलाज की पहल करें ताकि हजारों लोगों की जान बचाई जा सके,,,, प्रभारी मंत्री कैबिनेट मंत्री केवल अस्पताल का दौरा कर रहे हैं लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं किया है संजय शुक्ला ने कहा कि आम लोगों को केवल गुमराह किया जा रहा है।
वही हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर मोनिका सोनी ने बताया कि अस्पताल में सो बेड पूरी तरह से तैयार है जिसमे आईसीयू ,,,एच डी यू बेड डॉक्टर टीम नर्सिंग स्टाफ मैनेजमेंट पूरी तरह से तैयार है लेकिन हमारे यहां ऑक्सीजन प्लांट है वह भरा नही जा रहा है जिसके चलते मरीजों को ईलाज के लिए नहीं ले पा रहे हैं इस दौरान अगर मरीज ले ले और ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पाए तो हालात खराब हो सकते हैं,,,, सेवा कुंज अस्पताल की ओर से लगातार 20 से 21 दिनों से लगातार इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी जा रही है लेकिन अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है,
फिलहाल सेवाकुंज अस्पताल में नॉर्मल परसेंट भी कम हो गई है वही डिलीवरी पेशेंट भी इलाज के लिए डरते हैं सेवा कुंज हॉस्पिटल कॉविड केयर सेंटर बनने के कारण सामान्य मरीज भी अपना ईलाज करना नही आ रहे है,,,,हालांकि अस्पताल की एडमिनिस्ट्रेटर ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से गुहार लगाई है, दौरे के दौरान कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट उषा ठाकुर ने भी आश्वासन दिया था कि जल्दी ही अस्पताल में ऑक्सीजन की उपलब्धता कराई जाएगी लेकिन अभी तक नहीं की जा रही है