पूरे देश में वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है लेकिन इंदौर की सेंट्रल जेल में कैदियों के आधार कार्ड उपलब्ध नहीं होने के कारण यह कार्य रोक दिया गया था लेकिन सांसद शंकर लालवानी की पहल पर यह कार्य फिर से शुरू किया गया
इंदौर के केंद्रीय कारागार में 45 से अधिक की उम्र वाले कैदियों को आज से कोरोना वैक्सीन लगाने का काम फिर से शुरू किया गया यह कार्य पूर्व में भी शुरू किया गया था लेकिन कुछ कैदियों के आधार नंबर नहीं होने के कारण इसे रोक दिया गया था जेल प्रशासन ने इंदौर के सांसद शंकर लालवानी से जब इस संबंध में चर्चा की तो सांसद शंकर लालवानी ने जेल के अंदर एक कैंप लगाकर इसकी शुरुआत की इंदौर सांसद शंकर लालवानी आज केंद्रीय कारागार पहुंचे और वैक्सीनेशन के कार्यों का जायजा लिया
इंदौर की सेंट्रल जेल पहुंचे सांसद शंकर लालवानी ने वहां चल रहा है वैक्सीनेशन के कार्य को देखा और जेल प्रशासन को बधाई दी उन्होंने सभी कैदियों से आग्रह किया है कि वह सभी वैक्सीन लगवाएं
वही इंदौर के जेल अधीक्षक राकेश भांगरे ने बताया कि अधिकतर सजायाफ्ता मुजरिमों के पास आधार कार्ड उपलब्ध नहीं थे इसलिए उनके आईडी नंबर जो जेल द्वारा प्रदान किए जाते हैं कि आधार पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है