प्रदेश कि आर्थिक राजधानी कोरोना संक्रमण के प्रकोप के बाद अब प्रकृति के प्रकोप से झुलस रही है। एक बार फिर चक्रवत के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। वही आगामी कुछ दिनों में बदल रहने की संभावना जताई जा रही है।
पिछले कुछ दिनों से तापमान में इजाफा होने से शहर की जनता को चुभन भरी गर्मी महसूस हो रही है। सूरज के तीखे तेवर देख ऐसे लग रहा है कि आगामी दिनों में तापमान और बढ़ सकता है। ग्रामीण मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक मौसम लगातार अपना स्वरूप बदल रहा है वर्तमान तापमान अधिक्तम 39 और न्यूनतम 25 डिग्री सेंटीग्रेड तक बना हुआ। वही हवाओं की दिशा भी लगातार परिवर्तित हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार इंदौर संभाग में औसत से अधिक बारिश होगी और संभाग के बड़वानी व बुरहानपुर जिलों में औसत के आसपास बारिश होगी। मौसम विभाग द्वारा देशभर में जून से सितंबर माह तक मानसून सीजन की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया। इसमें देशभर में इस बार मानसून सामान्य रहने और औसत के मुकाबले 98 फीसदी बारिश होने की संभावना जताई गई है।मौसम विज्ञान के मुताबिक इंदौर में अगस्त से सितंबर में माह अच्छी बारिश होगी। वही जून जुलाई में बारिश सामान्य होगी। इंदौर शहर में 25 अप्रैल तक तापमान 42 डिग्री तक जा सकता है। आगामी कुछ दिनों में पश्चिमी विक्षोभ ज्यादा मजबूत न होने से राजस्थान व आसपास के इलाकों में बारिश होगी। इसके कारण उत्तरी हवाएं चलने से इंदौर में गर्मी का तीव्र असर नहीं दिखाई देगा।हालांकि 22 अप्रैल तक इंदौर में लू चलने की संभावना भी बिल्कुल नहीं है।
- इंदौर में गर्मी के तीखे तेवर के बाद बादल
- कोरोना के बाद प्रकृति का प्रकोप दिखन�