राजस्थान की तीन, मध्यप्रदेश, झारखंड और महाराष्ट्र की एक-एक सीटाें पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। यहां वोटरों में मतदान के लिए उत्साह के साथ-साथ कोरोना का डर भी दिखाई दिया। पोलिंग बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाकर मतदाताओं को खड़ा किया गया। वोट डालने से पहले लोगों के हाथ सैनिटाइज कराए गए और कई बूथों पर ग्लब्स भी दिए गए।
राजस्थान की तीन सीटों पर वोटिंग
राजस्थान की सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद विधानसभाओं में शनिवार सुबह ठीक 7 बजे उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ। कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए मतदान के लिए ज्यादा समय दिया गया है। हर बार मतदान सुबह 8 बजे शुरू होता है। चुनाव आयोग के अनुसार सुबह 9 बजे तक 10.56% मतदान हो चुका है।
तीनों विधानसभा क्षेत्रोें में लगभग सभी स्थानों पर लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखाई दे रहा है, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोग कुछ सहमे-सहमे से जरूर दिखाई देते हैं। कई केंद्रों पर महिलाओं की भी लंबी कतार लगी है।
किसकी प्रतिष्ठा, किसका सहारा
तीनों ही सीटों पर भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला है, लेकिन RLP के प्रत्याशी भी दोनों दलों के चुनावी गणित को बिगाड़ने का काम कर सकते हैं। इन तीन सीटों की जीत या हार से दोनों ही प्रमुख दलों भाजपा और कांग्रेस को विधानसभा सदस्यों के गणित के लिहाज से कोई असर पड़ने वाला नहीं है, लेकिन कांग्रेस मानकर चल रही है कि इस जीत से उसकी सरकार के कामकाज को ठप्पा लग सकता है। आमतौर पर भाजपा उपचुनाव को ज्यादा गंभीरता से लेती नहीं है, इसके बावजूद उसकी कोशिश पहले से अपने कब्जे में रही राजसमंद सीट को लेकर अवश्य दिखाई देती है।
मध्यप्रदेश के दमोह में कई केंद्रों पर लेट शुरू हुई वोटिंग
दमोह विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। कहीं मशीनें खराब होने तो कहीं पोलिंग एजेंट्स के लेट पहुंचने से मतदान देर से शुरू हो पाया। मतदान में एक लापरवाही भी दिखी, जो लोग ग्लब्स पहन कर आए थे, उनके ग्लब्स पर ही स्याही लगा दी गई। बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए गोले भी बनाए गए।
झारखंड के मधुपुर में उपचुनाव
मधुपुर उपचुनाव को लेकर शनिवार सुबह 7 बजे 487 बूथों पर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। मतदान केंद्रों पर कोविड गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए वोटिंग कराई जा रही है। इस बार उपचुनाव में 6 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें से भाजपा और झामुमो के प्रत्याशियों को छोड़ कर शेष निर्दलीय हैं। इनकी किस्मत का फैसला 3.22 लाख मतदाता करेंगे। इनमें 1.70 लाख पुरुष और 1.52 लाख महिला वाेटर हैं।
महाराष्ट्र के पढ़रपुर सीट पर वोटिंग जारी
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक रहे भरत भालके के निधन से खाली हुई महाराष्ट्र की पढ़रपुर विधानसभा सीट के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। इस सीट से भाजपा ने समाधान आवताडे और एनसीपी ने भगीरथ भालके को चुनाव मैदान में उतारा है। महाविकास अघाड़ी का हिस्सा होने के कारण शिवसेना और कांग्रेस का भालके को समर्थन है। मुख्य मुकाबला भी इन दोनों उम्मीदवार के बीच ही है।
दो मंत्रियों के इस्तीफे और कोरोना संकट काल में विपक्ष की आलोचना झेल रही महाविकास अघाड़ी सरकार के लिए यह चुनाव किसी लिटमस टेस्ट से कम नहीं है। यह पहला मौका है जब कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना ने संयुक्त रूप से अपना उम्मीदवार खड़ा किया है।