अन्नपूर्णा पुलिस ने होटल में जुआ खेल रहे लोगो पर कार्रवाई करते हुए 10 जुआरियों को पकड़ा है । उनके पास से नकदी और ताश पत्ते बरामद किए हैं । जुआरियों में अधिकतम युवा वर्ग शामिल हैं
पुलिस के हत्थे आए लोग इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में होटल में ग्रुप बनाकर जुआ खेल रहे थे । पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली, जिस पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और 10 लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपी विभिन्न इलाकों से आकर यहां इकट्ठा होते और यहां जुआ खेलते थे । पुलिस को जुआरियों के पास से नकद रुपये और कई ताश की गड्डियां बरामद हुई हैं।
जुआ खेलते पकड़ाए सभी आरोपियों पर पुलिस द्वारा जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। साथ ही पुलिस द्वारा सभी का पुराना क्रिमिनल रिकार्ड भी चेक किया जा रहा है ।