इंदौर शहर में कोरोना संक्रमित ओं की संख्या बढ़ने के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेश के सबसे बड़े सत्संग हाल याने के राधा स्वामी सत्संग परिसर में 502 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया जा रहा है जो कि जल्दी ही जरूरतमंद लोगों के लिए शुरू होगा।
उक्त जानकारी देते हुए सत्संग हॉल का दौरा करने पहुंचे इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि सरकार को प्रदेश की जनता की चिंता है जिन लोगों को आइसोलेशन की जरूरत होती है या जिनके घरों में आइसोलेशन होम की व्यवस्था नहीं है उनके लिए खंडवा रोड स्थित बन रहे राधा स्वामी सत्संग हाल में इस आइसोलेशन वार्ड की उपयोगिता काफी महत्वपूर्ण होगी सांसद लालवानी ने कहा कि फिलहाल 502 बेड के बनाए जा रहे इस आइसोलेशन सेंटर को 10 सेक्शन में तैयार किया जा रहा है जहां दो सेक्शन सीनियर सिटीजन के लिए उपलब्ध होंगे, बाकी सेक्शन महिला – पुरुषों के लिए रहेंगे। सांसद लालवानी के मुताबिक संभवत 2 से 3 दिनों में या आइसोलेशन सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा और जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
मध्य प्रदेश शासन के मंत्री प्रेम जी पटेल के एक बयान को लेकर जब मीडिया कर्मियों ने सांसद से प्रतिक्रिया चाही तो उन्होंने बयान के बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया साथ ही वह बोले कि उन्हें नहीं पता कि मंत्री जी ने क्या बयान दिया है वह तो सिर्फ इतना जानते हैं कि उन्हें कोविड-19 से पीड़ित लोगों की सेवा करनी है और वह लगातार लोगों की सेवा कर रहे हैं। वही आगामी समय कोरोना को लेकर रणनीति को लेकर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के लोग और जनप्रतिनिधि आपस में बैठकर जनहित के लिए लगातार चर्चा कर रहे हैं और भी आगे बैठा के होगी जनता के लिए जो भी निर्णय होगा जनता से पूछकर व निर्णय आगामी समय में लिया जाएगा।