इन्दौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुई हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है दरसअल दो दिन पहले कोरोना कर्फ्यू के दौरान देर रात जनता क्वार्टर क्षेत्र के स्कूल के मैदान में क्रिकेट खेल रहे दो युवकों में ओवर की आखरी 2 बाॅल को लेकर विवाद हो गया था जिसमे आरोपी द्वारा मृतक के सिर पर बल्ले से वार कर हत्या कर दी गई थी
दरसअल पूरी घटना मल्हारगंज थाना क्षेत्र के जनता क्वार्टर के स्कूल की है जहाँ मंगलवार देर शाम सात बजे जनता क्वार्टर में रहने वाले 20 वर्षीय यश पिता विजय जैन की कॉलोनी के ही करण शुक्ला ने सर पर बैट मारकर हत्या कर दी थी वही हत्या का मुख्य कारण क्रिकेट का विवाद बताया जा रहा है जिसमे मृतक यश बल्लेबाजी कर रहा था, जबकि आरोपी करण गेंद फेंक रहा था। करण ने ओवर की एक बॉल बची होने की बात कही, तो यश ने कहा कि अभी 2 गेंद बाकी है। इस बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया की करण शुक्ला ने बॉल फेंककर यश से बल्ला छीना और उसी के सिर पर दे मारा। सिर में चोट लगते ही यश बेहोश होकर नीचे गिर गया।साथियों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही मल्हारगंज पुलिस ने देर रात आरोपी करन शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया वही आरोपी ने जिस बेट से यश पर हमला किया था पुलिस उसे भी जप्त कर लिया है वही पकड़ा गया आरोपी और मृतक यश आपस मे दिनों बहुत अच्छे दोस्त थे मगर होनी तो कुछ और ही थी