कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला द्वारा लगातार कोरोना के मरीजो का हाल जानने के लिए शहर के अस्पतालों दौरा कर रहे है इसी कड़ी में आज इंदौर की गीतांजलि हॉस्पिटल में कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला दौरा किया,ओर मरीजों के परिजनों की समस्या जानी।
विधायक संजय शुक्ला में बताया कि जहां कोरोना के चलते अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे है कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है कई मरीज ईलाज ओर रेमडिसिवर के न मिलने से काल के गाल में समा रहे है,,,, हालांकि विधायक ने जिला प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन की पूर्ति की बात की है लेकिन जिस तरह से रेमदेसीविर वैक्सीन अस्पतालों में भेजी जा रही है वहां पर कालाबाजारी का आरोप भी लगाया इस दौरान गीतांजलि हॉस्पिटल के कई मरीज समय पर वेक्सीन नहीं मिलने से मृत्यु भी हो रही है।
इस दौरान कई मरीजों के परिजनों ने संजय शुक्ला से रेमदेसीविर वैक्सीन की गुहार लगाई,,, हालात यह है हॉस्पिटल के छोटे- हॉस्पिटल गीतांजलि में करीब 57 मरीज कोरोना के भर्ती किए गए हैं विधायक संजय शुक्ला ने एक बार फिर शासन से वैक्सीन देने के लिए मांग की है,,, उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के कई सांसदों को शासन द्वारा इंजेक्शन मोहिया कराए जा रहे हैं लेकिन में कांग्रेस का होने के चलते इंजेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं,,,, इस दौरान मरीजों के परिजनों की पीड़ा देखकर विधायक संजय शुक्ला के आंखों से भी आंसू छलक पड़े उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि आप इंजेक्शन खरीदी है पैसे मैं दूंगा।
वही मरीज के परिजनों ने का कहना है कि मरीज की हालत लगातार दिन ब दिन खराब होती जा रही है लेकिन जिला प्रशासन द्वारा अस्पतालों में रेम रिसीवर इंजेक्शन देने के बाद भी मरीजों को उपलब्ध नहीं हो पा रहा है वही रेमदेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी को लेकर परिजनों ने आरोप लगाए कि लगातार दोगुने तीगने दामों पर रेमडिसिवर खरीदना पड़ रही है ऐसे में 6 इंजेक्शन के रुपए भी जुटाना मुश्किल हो रहा है।