मुम्बई और महाराष्ट्र के अन्य इलाक़ों में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एक बार फिर लोगों का पलायन शुरू हो गया है। इंदौर के नेशनल हाइवे नम्बर 3 से भी रोज़ाना सैंकड़ों वाहन गुज़र रहे हैं जो मुम्बई और महाराष्ट्र सहित दक्षिण के अन्य राज्यों से भी आकर उत्तरप्रदेश, झारखण्ड और अन्य राज्यों में अपने गांव लौट रहे हैं ऐसे में इंदौर की राउ पुलिस द्वारा ऐसे मजदूरों के लिए टेंट लगाकर भोजन व पानी की व्यवस्था की गई है कोई तो पैदल ही अपने घर जा रहा है तो कई मजदूर ऑटो रिक्शा में अपने घर की और रवाना हो रहे है
इन्दौर की राउ पुलिस का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है जहाँ महाराष्ट्र में कोरोना ने अब विकराल रूप ले लिया है ऐसे में वो लोग जो महीनों से अपने घरों से कई किलोमीटर दूर परिवार का पेट भरने के लिए कमाने गए हुए थे ऐसे में कोरोना की दूसरी लहर ने इन मजदूरों को अपने घरों की और लौटने को मजबूर कर दिया है वही जो लोग भूखे पियासे अपने घरों की और पलायन कर रहे है उनके लिए भगवान का रूप लेकर इन्दौर की राउ पुलिस आगे आई है जहा राउ पुलिस ने राउ चौराहे पर एक टेंट लगाकर बाहर से जो मजदूर भूखे पियासे आ रहे है उनके लिए भोजन व पानी की व्यवस्था की गई है वही राउ थाना प्रभारी नरेंद्र रघुवंशी ने बताया कि खाने पीने के साथ इलाज की व्यवस्था भी पुलिस द्वारा की जा रही है वही थाना प्रभारी द्वारा एक मजदूर का बेटा जिसके पेर में घाव हो रहा था उसे भी पुलिस द्वारा हॉस्पिटल भेजकर उसका इलाज करवाया गया बहरहाल थाना प्रभारी ने बताया कि खाने पीने की व्यवस्था के साथ संस्थाओं से बात कर जूते चप्पल की व्यवस्था भी पलायन करने वालो के लिए की जाएगी