जहां पूरा देश एक और कोरोनावायरस संक्रमण के बीच और आर्थिक तंगी से गुजर रहा है दूसरी और बदमाशों के हौसले भी लगातार बुलंद होते जा रहे हैं कुछ ऐसा ही मामला विजय नगर थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक कर रही है एक बुजुर्ग महिला से बाइक सवार दो बदमाश सोने की चेन छीन कर फरार हो गए
दरअसल अल सुबह विजय नगर थाना क्षेत्र के एमआर 11 रोड पर मॉर्निंग वाक कर रही वृद्ध महिला के गले से बाइक सवार बदमाश चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए घटना जल्दबाजी में हुई कि वृद्ध महिला कुछ समझ ही नहीं पाई जब तक आसपास लोगों को चेक कर बुलाते तब तक बदमाश बाइक से फरार हो चुके थे घटना की जानकारी के बाद तत्काल स्थानीय पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं फिलहाल पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है वही चेन स्नैचिंग के मामले दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है