छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ रोजगार देने के नाम एक लाख से अधिक की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है । पुलिस ने दोनों आरोपितों को हिरासत में।लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है । पकड़ाए आरोपित के पूर्व में भी चेक बाउंस के कई मामले लंबित है ।
मामला छत्रीपुरा थाना क्षेत्र का है । यह रहने वाली पूजा जैन ने पुलिस को शिकायत की थी कि वंसत नटराजन ने उसे सिलाई कारखाना लगाने हेतु एक कंपनी से सिलाई मशीन दिलवाने के लिए 1 लाख रुपये बैंक खाते में डलवाए ओर फिर उसकी पत्नी मेघा के साथ ही मिलकर छलकपट पूर्वक मशीन नही दी । पुलिस ने मामले की जांच की तो इसे सही पाया
मामले में पुलिस ने आरोपित दंपति वंसत नटराजन ओर उसकी पत्नी मेघा को हिरसात में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है । दोनों के चेक बाउंस के पूर्व के भी कई मामले लंबित है ।