प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण इंदौर में फैल रहा है । कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम सहित जिला प्रशासन की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है । जिसके बाद अब नगर निगम द्वारा शहर की सड़कों को सेनेटाइज किया जा रहा है ताकि संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके
प्रदेश के हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को सख्ती से इससे निपटने के आदेश दिए है । लगातार बढ़ते संक्रमण के बाद अब नगर निगम द्वारा जिस इलाकों में लगातार संक्रमित मरीज मिल रहे हैं उस इलाके में सेनेटाइज किया जा रहा है । देर रात बम्बई बाजार और आसपास के इलाकों में सेनेटाइजर किया जा रहा है