इंदौर के छतरीपुरा पुलिस ने 5 महीनों से फरार चल रहे हैं दस हजार रुपये के इनामी भांग माफिया मंजूर भांग वाले को किया गिरफ्तार
दरअसल मामला छतरीपुरा थाना क्षेत्र का है पुलिस ने पिछले दिनों अवैध रूप से संचालित की जा रही है एक भांग दुकान पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में अवैध भांग को बरामद किया था घटना के समय से ही मुख्य सरगना मंजूर भांग वाला फरार चल रहा था पुलिस को मुखबिर की सूचना के बाद मंजूर को गिरफ्तार किया है फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है बताया जा रहा है कि मंजूर एक बड़ा सरगना है जो लंबे समय से अवैध भांग का संचालन कर रहा था