रविवार देर रात जानकीनगर क्षेत्र में खाली पड़े प्लाट पर आग लग गई जिसमें दो मोटर सायकल ओर एक टाटा मैजिक गाडी जल गई । मौके पर पहुँची फायर की टीम ने आग पर काबू पाया । आग कैसे लगी फिलहाल कारणों का खुलासा नही हो सका है
घटना नवलखा बस स्टैंड के सामने जानक़ी नगर की है । यह खाली पड़े एक प्लाट पर खड़ी मोटर सायकल ओर टाटा मैजिक गाडी आग की चपेट में आने से जल गई । आग की सूचना पर मौके पर पहुचीं फायर की टीम ने आग पर काबू पाया
एस आर कोचले फायरकर्मी
आग कैसे लगी है फिलहाल कारणों का खुलासा नही हो सका है । आशंका है कि किसी शरारती तत्व ने आग लगाई है । जिसकी पुलिस जांच में जुटी है ।