इंदौर कनाडिया पुलिस ने शातिर नकाब जन गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में इंदौर भोपाल कई घटनाओं का खुलासा किया आरोपियों से सोने चांदी के जेवर सहित ₹2 लाख रुपए का मूल्य का सामान बरामद किया है
दअरसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध युवक किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीन युवकों को हिरासत में लिया पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा कई घटनाओं का खुलासा हुआ जहां इंदौर भोपाल सहित कई अन्य जगहों पर नकाबजनी देने की घटनाओं को अंजाम दिया था आरोपी सोने चांदी के आभूषण सहित घर में रखा सामान और दो पहिया वाहन चोरी कर फरार हो गए थे घटना में पुलिस ने लगभग दो लाख रुपए मूल्य का सामान बरामद किया है पकड़े गए आरोपी सुल्तान जीवन सहित एक नाबालिक बच्चा है जिन पर पूर्व में चोरी की कई वारदातों के मामले में प्रकरण दर्ज है फिलहाल पुलिस आरोपियों से अन्य और भी वारदातों के मामलों में पूछताछ कर रही है
बलबीर सिंह रघुवंशी जांच अधिकारी