एरोड्रम थाना क्षेत्र में देर रात गोली चलने की घटना सामने आई है । गोली एक निगमकर्मी के घर पर चलाई गई थी जो खिड़की में लगी है । मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्जकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है
घटना एरोड्रम थाना क्षेत्र छोटा बांगड़दा रोड स्थित सृष्टि पैलेस की है । यह रहने वाले निगमकर्मी जितेंद्र चौहान के घर पर रात 2 बजे के करीब अज्ञात बदमाशों ने गोली चलाई जो दूसरी मंजिल पर लगी खिड़की में लगी । घटना के बाद बदमाश फरार हो गए । जिसकी जानकारी जितेंद्र ने पुलिस को दी । जिसके बाद तुरंत सीएसपी जयन्त राठौर मौके पर पंहुचे
जयंत राठौर सीएसपी
बताया जा रहा है कि जितेंद्र चौहान एक जानलेवा हमले के मामले में गवाह है जिसे गवाही नही देने के लिए पिछले दिनों धमकी भी मिली थी । इस वारदात को उसी घटना से जोड़कर देखा जा रहा है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।