
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राज्य सरकार द्वारा विश्वविद्यालयों की परीक्षा को लेकर किए गए निर्णय का स्वागत किया है। अभाविप के प्रान्त मंत्री श्री घनश्याम सिंह चौहान ने कहा कि राज्य शासन ने वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए ओपन बुक के आधार पर परीक्षा लिये जाने का निर्णय लिया है। वर्तमान परिस्थितियों में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की दृष्टि से यह निर्णय उचित व स्वागत योग्य है।
राज्य सरकार ने बैठक में आज निर्णय लिया है कि स्नातक प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष और स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा ओपन बुक के माध्यम से और स्नातक तृतीय वर्ष और स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा भौतिक रूप से आयोजित की जाएगी।
इसके पूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राज्य शासन को कोरोना के बढ़ते मामलों को दृष्टिगत रखते हुए परीक्षा आयोजित की जाने की मांग की थी।