इंदौर में बुधवार देर रात बाणगंगा थाना क्षेत्र में डबल मर्डर की वारदात हुई । थाना क्षेत्र के करोलबाग के पास गौरव मिश्रा, अर्पित नाम के दो युवकों की चाकू से गोद कर सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है । दोनों पर आधा दर्जन अपराध दर्ज थे । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक कुछ दोस्तों के साथ पार्टी मना रहे थे तभी कोई विवाद हुआ और इन दोंनो पर हमला हुआ है । मृतक अर्पित जान बचाने के लिए करीब 200 मीटर तक भागा लेकिन बच नही पाया । फिलहाल आरोपियो की तलाश जारी है । आशंका है कि इन्ही के दोस्तो के हत्या को अंजाम दिया है । घटना की जानकारी लगते ही मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे साक्ष्य एकत्रित किए गए और पोस्टमार्टम के लिए दोनों की मृतक की बॉडी एमवाय पहुंचाई है ।
शशिकांत कनकने – एएसपी