शहर में तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस की रोकथाम के उद्देश्य से जहां जिला प्रशासन और नगर निगम लगातार शहर में अभियान चलाए हुए हैं बावजूद इसके शहर में कोरोनावायरस एंड में कमी नजर नहीं आ रही है जिसको लेकर आज इंदौर प्रेस क्लब में कलेक्टर मनीष सिंह और डीआईजी मनीष कपूरिया ने अनौपचारिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया इस दौरान शहर को किस तरह लोग डाउन से बचा जा सके इसको लेकर भी चर्चा हुई ।
विओ वही कलेक्टर मनीष सिंह ने पत्रकारों को बताया कि शहर के हित में कड़े कदम उठाए गए हैं हालांकि और भी सख्त कदम उठाए जाने की जरूरत नजर आ रही है,,,, अभी शहर की गतिविधियों संडे लोक डाउन किया गया है साथ ही रात्रि कालन कर्फ्यू भी लगाया गया है वही कलेक्टर मनीष सिंह पूर्णा केस में कमी लाने को लेकर बहुत सारे सामाजिक सांस्कृतिक धार्मिक आयोजनों पर रोक लगा दी गई है साथ ही इंदौर में रसीद प्रसिद्ध निकलने वाली गैर यात्रा को भी स्थगित किया जा चुका है,,,, पहले ही आयोजकों को बता दिया गया था ताकि यह गैर की तैयारी शुरू ना कर सके यह सारे निर्णय 16 तारीख से प्रभावीशील रूप से लागू किये जा चुके है,,,,, मुझे लगता है कि शहर में कुछ और भी कड़े कदम उठाने की आवश्यकता पड़ सकती हैं,,,, कलेक्टर मनीष सिंह पत्रकारों से कहा कि फिलहाल इंदौर में लॉकडाउन जैसी स्थिति निर्मित नहीं है क्योंकि जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का फोकस प्रदेश के कमर्शियल एक्टिविटी पर भी है ,,, प्रदे के मुख्यमंत्री का कहना है कि लोगों का रोजगार ना छीना जाएगा,,,, इस पर राज्य शासन का मेन फोकस है और निर्देश भी यहीं रहते हैं,,,,,,, कंप्लीट लोग डॉन की स्थिति एकदम से नहीं कही जा सकती है लेकिन जो भी है इसके लिए अंतिम निर्णय राज्य शसन को ही लेना है,,,,, परिस्थितियों के हालात को देखते हुए राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया जाएगा
फिलहाल शहर में अस्पतालों में बेड को लेकर पर्याप्त मात्रा मौजूद है,,, साथ ही मरीजों को लेकर बताया कि एमटी एच एमआई टीवी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 1000 से ज्यादा वार्ड है अभी आप देखेंगे उसमें फिलहाल तीन से चार सौ मरीज होंगे ऐसा नहीं है कि उसमें बेड कम किए गए हैं,,,अभी 150 बेड अरविंदो में है जहां पर आईसीयू एसडीयू के पेशेंट जो फ्री ऑफ कॉस्ट जांच गरीबों के लिए यह सुविधा रखी गई है और अभी इस तरह की परिस्थितियां निर्मित होती नहीं दिख रही है जहां पर गरीबों को बेड नहीं मिल रही हो। शहर की फिलहाल की परिस्थितियों को देखते हुए कलेक्टर ने बताया कि शहर में सामूहिक आयोजन शहर के हितकर नहीं है क्योंकि जिस तेजी से शहर में संक्रमण बढ़ रहा है और आगे भी बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं ऐसे में कोई भी ऐसा कार्यक्रम इस शहर के लिए उचित नहीं रहेगा क्योंकि हमें हर हालत में शहर को लॉकडाउन से मुक्त रखना है। इसके लिए थोड़ी सख्ती जरूर बढ़ती जा रही है