इंदौर पुलिस लगातार ड्रग्स मामले में कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी है। इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच ने 70 ०करोड़ की 70 किलो एमडी ड्रग्स मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार किया था। वहीं अब पुलिस आरोपी के मुंबई और बॉलीवुड से जुड़े तारों का भी पता लगा रही है, साथ ही उसके इंटरनल लिंक को भी खोजा जा रहा है।
70 करोड एमडी ड्रग्स मामले में अब तक 29 आरोपी इंदौर क्राईम ब्रांच के हत्थे चढ़ चुके हैं। इसी के चलते मंगलवार को क्राइम ब्रांच ने शेख गुलाम हैदर नामक आरोपी को गिरफ्तार किया था। वाह मुंबई का रहने वाला है और ड्राइवरी का कार्य करता था। वहीं फिलहाल आरोपी पुलिस की रिमांड पर है और उससे पूछताछ जारी है। डीआईजी मनीष कपूरिया ने बताया कि फिलहाल ड्रग मामले की तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही आरोपी के इंटरनल कनेक्शन निकालकर इसकी जानकारी निकाली जा रही है, इतना ही नहीं आरोपी के बॉलीवुड कनेक्शन की भी जांच की जा रही है।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय से रिमांड पर लिया है और एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है साथ ही अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है।