इंदौर में मंगलवार शाम मौसम में अचानक बदल गया और कई इलाकों में जोरादार बारिश हुई । करीब एक घंटे की इस बारिश से बिजली भी गुल हो गई और लोगो को घंटो तक अंधेरे में रहना पड़ा । हालांकि बारिश की ठंडक ने लोगो को गमी से जरूर राहत दी ।
दिन में पड़ रही तेज गर्मी के बीच मंगलवार शाम को शहर की जनता को जरूर राहत मिली । शहर के पूर्वी और पश्चिम क्षेत्र में शाम को तेज बारिश हुई । शाम 7.30 बजे के लगभग एकाएक मौसम बदला और तेज बारिश हुई । शहर में करीब सवा घंटे मेें आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई । पूर्वी क्षेत्र के मुकाबले पश्चिमी क्षेत्र में कम बारिश हुई ।
मंगलवार को शहर में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 35 डिग्री दर्ज किया गया। वही न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 20.7 डिग्री दर्ज किया गया ।
शहर में जोरादार बारिश
गर्मी से मिली राहत
बारिश से बिजली हुई गुल