इंदौर में पिछले दिनों जंगल क्षेत्र से तेंदुआ शहरी क्षेत्र में पहुंचा था जिसमें कड़ी मशक्कत के बाद नगर निगम व वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए का रेस्क्यू किया था पूरी घटना क्रम में कई लोग घायल हुए थे जिसमें एक 11 महीने की बच्ची भी घायल हुई थी जिसकी चोइथराम हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई
इंदौर के नजदीक ग्रामीण क्षेत्र लिंबूदी में निर्माणाधीन मकान मे रहने वाले चौकीदार परिवार सुनील कि दोनों बेटियों पर खूंखार तेंदुए द्वारा हमला किया गया था घायल छोटी बेटी भूमिका का घटना के बाद सही चोइथराम हॉस्पिटल में उपचार किया जा रहा था तेंदुए द्वारा हमले में 11 महीने की बेटी के शरीर पर काफी गहरे घाव होने के चलते इलाज के दौरान 11 महीने की बच्ची ने मौत के साथ लड़ाई में देर रात दम तोड़ दिया
अमित भट्ट, डॉक्टर, चोइथराम हॉस्पिटल
खैर पूरे 6 दिनों में अन्य घायलों को उपचार कर घर पहुंचा दिया गया था लेकिन 11 महीने की बच्ची भूमिका की स्थिति काफी नाजुक होने के कारण उसका उपचार चोइथराम नहीं चल रहा था बच्चे को पेट में काफी गहरा घाव होने से मौत का कारण बना है…।