इंदौर के थाना राजेन्द नगर क्षेत्र स्थित ओमेक्स हिल्स में पिछले दिनों हुई डकैती का पुलिस ने किया खुलासा करते हुए नौ आरोपीयो में से चार आरोपीयो को पकड़ने में सफलता हासिल की है पुलिस ने बताया कि पडोसी की बिल्डिग के नौकर ने हीं अपने साथियों के साथ मिलकर दिया था डकैती की घटनाओं को अंजाम डकैती में शामिल नौकर के साथ वारदात को अजाम देने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार।*
दरसअल पिछले दिनों इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित ओमेक्स हिल्स कॉलोनी में दिनांक 11 व 12 मार्च 21 की मध्य रात्रि के समय एक डकैती की वारदात हुई थी जिसमें पांच आरोपियों ने घर में घुसकर हुए मोबाइल फोन एक अंगूठी और 3000 रूपये ले जाने की वारदात को अंजाम दिया था जिसमे पांच से छह नकाबपोश बदमाशों ने इंजीनियर के परिवार को बंधक बनाकर डकैती की सनसनीखेज को अंजाम दिया था जहा परिवार के तीन सदस्यों को लोहे की रॉड से हमला कर तीन लोगों को घायल कर बदमाश घर में रखे रुपए और सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए
वही घटना की रात्रि में थाना राऊ क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा पेरेडाईज हाउंसिग बोर्ड तथा अवधपुरी कालोनी मे भी इस प्रकार के बदमाशों की सूचना पुलिस को मिली थी जहा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ महत्वपूर्ण तकनीकी साक्ष्य जुटाए थे जिससे यह स्पष्ठ हो गया था कि बदमाशों की लोकेशन उसी क्षेत्र है क्योंकि ओमेक्स हिल्स और इन कॉलोनियों के मध्य ज्यादा दूरी नहीं है । अतः पुलिस की शंका और बढ़ गई थी जिसके आधार पर पुलिस के व्दारा लगातारा चैकिंग व सर्चिंग अभियान किया जा रहा था आओर पास से संदिग्धो को पकड कर पूछताछ की जा रही थी वही पकड़े गए आरोपीयो ने बताया की वारदात की योजना करीब 4 दिन पहले बनाई गई थी। उसने कहा कि जब वह अपने गांव गया और पास के ही गांव के पुराने चोरों से बोला कि मैं जिस कॉलोनी में काम करता हूं वहां एक इंजीनियर रहता है। उसके घर में काफी पैसा है तो एक के बाद एक करते करीब 9 लोग उसकी बातों में आए और फिर डकैती वाली रात को दिन में ही ये लोग इंदौर आ गए थे। ये साथ में एक जिंदा मुर्गा लेकर आए थे। इनके लिए शराब की व्यवस्था नौकर ने की थी जहां नौकर काम करता था उसी बिल्डिंग में गांव से लाए गए मुर्गे को काटकर पकाया और फिर शराब पी जिसके बाद डकैती को अंजाम दिया बहरहाल पकड़े गए आरोपी राजेन्द्र नगर पुलिस ने आरोपियों (1) सुरेश सिंह (2) दिलिप सिंह (3) पार सिहं (4) लीम सिहं को गिरफ्तार किया है वही आरोपीयो द्वारा घटना मे उपयोग कि गई मोटरसाइकिल, एक चाकू, एक दराता, एक टामी, एक लोहे की राड एवं 2700 रूपये नगदी बरामद की गई वही पांच आरोपीयो की तलाश में पुलिस द्वारा टीम रवाना की गई है