खजराना पुलिस द्वारा भूमाफियाओं पर जारी कार्यवाई में पुलिस में एक बड़ी सफलता मिली है । पुलिस ने मामले में फरार भूमाफिया को पकड़ा है । फिलहाल पकड़ाए आरोपित से पूछताछ जारी है जिसमे कई खुलासे की उम्मीद है
प्रदेश सरकार के निर्देश पर भूमाफियाओं पर जारी कार्यवाई में खजराना पुलिस को सोमवार रात बड़ी सफलता मिली है । प्लाट की धोखधड़ी में फरार भूमाफिया मुजीबुर्रहमान उर्फ मुजीब पिता शेख अशफ़ाक़ निवासी अली कालोनी , खजराना को पकड़ा है । आरोपित कई प्लाट की हेराफेरी कर चुका है । इसे टीआई दिनेश वर्मा की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा
दिनेश वर्मा टीआई
फिलहाल आरोपित मुजीबुर्रहमान उर्फ मुजीब से पूछताछ जारी है जिसमे कई चौकाने वाले खुलासे होने की उम्मीद है ।
फरार भूमाफिया पकड़ाया
खजराना पुलिस की कार्यवाई
लंबे समय से था फरार