
कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन की वजह से 2020 में केंद्र और राज्यों की कमाई को जबरदस्त धक्का लगा था. मार्च-सितंबर 2020 के दौरान के आंकड़ों को देखें तो इस समयावधि में केंद्र और राज्यों की जीएसटी कमाई का ग्राफ तेजी से नीचे गिरा. देशभर में 22 मार्च से लॉकडाउन किए जाने के बाद कई महीनों तक आर्थिक गतिविधियां, विनिर्माण, उत्पादन और कामकाज ठप रहा, जिसकी वजह से मार्च-अगस्त 2020 तक जीएसटी कलेक्शन काफी कम हुआ. वित्त वर्ष 2020-21 में जीएसटी कलेक्शन में हुई गिरावट की भरपाई के लिए केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के सामने 2 विकल्प रखे.
सभी राज्यों और 3 केंद्रशासित प्रदेशों ने केंद्र के पहले विकल्प का चयन किया. इस व्यवस्था के तहत केंद्र राज्यों की ओर से कर्ज लेकर जीएसटी क्षतिपूर्ति जारी करता है. वित्त मंत्रालय ने आज 20वीं और अंतिम किस्त के तौर पर राज्यों को 4,104 करोड़ रुपये जारी किया है. आज जारी हुए 4104 करोड़ में से 4086.97 करोड़ रुपये 23 राज्यों के लिए जारी किया गया है. वहीं 17.03 करोड़ रुपये तीन संघशासित प्रदेशों दिल्ली, पुड्डुचेरी और जम्मू-कश्मीर के लिए जारी किया गया है.