सिमरोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आई आई टी परिसर में एक युवक हादसे का शिकार हो गया। मृतक का नाम रक्षण आर निवासी कर्नाटक हे। दरअसल मृतक अपने अन्य साथियों के साथ आईआईटी परिसर में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। रविवार को भी इलेक्ट्रिक का काम करने के दौरान जब वह नीचे उतर रहा था तो पैर फिसलने से जमीन पर आ गिरा।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एवं वास पताल भेजा।
सिमरोल थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की।