तिलक नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी गई। मृतक ल्यूमिनस कंपनी में सुरक्षा गार्ड था। मौके पर पहुंची एफ एस एल की टीम पैरो के निशान मिले जिसमे आधार पर दो लोगों द्वारा हत्याकांड को अंजाम देने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही हैं।
तिलक नगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 94 में सर्विस रोड पर बनी लुमिनस कंपनी के बिल्डिंग में सुरक्षाकर्मी का काम करने वाले एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और एफ एस एल की टीम मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल की।
एसपी आशुतोष बागरी के अनुसार मृतक का नाम रामजी शुक्ला है मूलता कानपुर का रहने वाला रामजी शुक्ला मुसाखेड़ी में निवास करता है और उक्त बिल्डिंग में सुरक्षा गार्ड था। एफएसएल की जांच में फुटप्रिंट मिले हैं जिसके आधार पर 2 लोगों द्वारा इस हत्याकांड को अंजाम देने की बात सामने आई है।
आशुतोष बागरी एसपी पूर्व